नई दिल्ली। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जवानों के काफिले पर हुए गुरुवार को हमले को घृणित तथा कायराना करार देते हुए कहा है कि इसे अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हमले का बदला लिया जाएगा।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने आज कहा कि कि हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में देश भर में सभी यूनिटों में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी यूनिटों में सीआरपीएफ का ध्वज आधा झुका रहेगा।
बल ने टि्वट किया है, हम भूलेंगे नहीं। हम माफ नहीं करेंगे। हम पुलवामा हमले के शहीदों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। इस घृणित हमले का बदला लिया जाएगा।
हमले में मारे गए शहीदों को आज श्रीनगर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गई। बल ने कहा है कि अब तक 36 शहीद जवानों की पहचान की जा चुकी है। शहीदों के पार्थिव शरीरों को वायु सेना के मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में राजधानी लाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि भारत को अस्थिर और बदहाल करने का पडोसी देश का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा, आतंकवादी संगठनों को उनके किए की सजा मिलेगी तथा शहीदों के खून की एक-एक बूंद की कीमत वसूली जाएगी।