अनंतनाग । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक राजीव भटनागर और जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने गुरुवार को अमरनाथ गुफा का दौरा कर यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
साठ दिनों तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा पर निकला 3000 यात्रियों का दल जम्मू से पिछली रात यहाँ पहुंचा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद भटनागर और वैद्य के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ गुफा तक की यात्रा में हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों के साथ-साथ इस बार शार्प शूटरों को भी बालताल और पहलगाम आधार शिविर तक तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा में वाहनों को निश्चित समय के बाद आधार शिविरों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है। पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षाबलों और अधिकारियों के सुरक्षा इंतजामों और आपदा प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी यात्री वाहन को निश्चित समय के बाद आधार शिविर में प्रवेश इजाजत नहीं होगी।