Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CRPF warns against sharing fake pictures and posts on Pulwama attack-सोशल मीडिया पर पुलवामा की फर्जी तस्वीरों पर CRPF ने किया आगाह - Sabguru News
होम Breaking सोशल मीडिया पर पुलवामा की फर्जी तस्वीरों पर CRPF ने किया आगाह

सोशल मीडिया पर पुलवामा की फर्जी तस्वीरों पर CRPF ने किया आगाह

0
सोशल मीडिया पर पुलवामा की फर्जी तस्वीरों पर CRPF ने किया आगाह
CRPF warns against sharing fake pictures and posts on Pulwama attack
CRPF warns against sharing fake pictures and posts on Pulwama attack

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया में चल रही फर्जी तस्वीरों और पोस्टों को साझा नहीं करने का आग्रह किया है और कहा है कि कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने की खबरें गलत हैं।

सीआरपीएफ ने रविवार को ट्वीटर पर जारी एक परामर्श कहा कि कुछ उपद्रवी पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पर फैला रहे हैं। ऐसी तस्वीरों को साझा या पसंद नहीं किया जाना चाहिए।

सीआरपीएफ ने कहा कि ऐसा ध्यान में आया है कि कुछ उपद्रवी घृणा फैलाने के लिए शहीदों के क्षत विक्षत अंगों की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम एक एकजुट हैं।

सीआरपीएफ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कश्मीरी छात्रों को प्रताडित करने की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। ये खबरें कुछ उपद्रवी सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। इनका मकसद केवल घृणा फैलाना है जिन्हें रोका जाना चाहिए।

परामर्श में कहा गया है कि ऐसी तस्वीरें या पोस्ट साझा नहीं की जानी चाहिए। ऐसी तस्वीर और पोस्ट की सूचना ‘वेबप्रो एट सीआरपीएफ डाट गोव डाट इन’ पर दी जा सकती है।