CTET Answer Key 2019 जारी | CTET Answer Key 2019 official: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिब्लिटी टेस्ट यानी CTET परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस आंसर की को आप ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया गया था।
यूजर्स की संख्या बहुत अधिक होने की वजह से वेबसाइट फिलहाल धीरे-धीरे चल रही है, इसलिए आप कुछ समय बाद फिर से देख कर सकते हैं ।
अगर किसी आवेदक को आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति 26 जुलाई रात 11.59 बजे तक दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अलग लिंक दिया गया है। आवेदक को प्रति आपत्ति 1000 हजार रुपए जमा करवाने होंगे जो नॉन रिफंडेबल होंगे। इसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अगर आवेदक की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके पैसे लौटा दिए जाएंगे। बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर्स का आयोजन किया गया था। पहला पेपर उन आवेदकों के लिए था जो पहली से पांचवी कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं जबकि पेपर 2 उन आवेदकों के लिए था जो छठी से आठवीं कक्षा पढ़ाना चाहते हैं।