SABGURU NEWS | जयपुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2018 का आयोजन विभाग के अधीन क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान, शास्त्रीनगर, जयपुर में किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ,बिट्स पिलानी के प्रोफेसर श्री सी.बी. गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में ग्लोबल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी की निदेशक, डाॅ. रेणु जोशी, श्मेरापेशेंटश् एप के फाउंडर और सीईओ श्री मनीष मेहता एंव एमएनआईटी के एसोसियेट प्रोफेसर डाॅ. बिमन बंधोपाध्याय , कार्यक्रम में रमन इफेक्ट पर मुख्य वार्ताकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिट्स पिलानी के प्रोफेसर श्री सी.बी.गुप्ता द्वारा विविध विषयों की सम्पूर्ण जानकारी हेतु इन विषयों का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने पर बल देते हुए बताया कि अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में हर बात पर गणित के सिद्धान्त प्रतिपादित होते है, यही भौतिकी है। विज्ञान सहित सभी विषयों का बेस गणित है।
श्मेरापेशेंटश् एप के फाउंडर और सीईओ श्री मनीष मेहता ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का महत्व बताते हुये एप पर मौजूद पेनिक बटन के बारे में बताया जिसके जरिए इमरजेंसी के दौरान करीबी और प्रियजनों को चेतावनी भेजी जाती है और इस तरह उपयोगकर्ता को इमरजेंसी के हालात से उबरने में मदद मिलती है।
एमएनआईटी के एसोसियेट प्रोफेसर डाॅ. बिमन बंधोपाध्याय ने आज के मुख्य विषय पर बोलते हुए, श्री सी.वी.रमन के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री रमन द्वारा किये गये प्रयासों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया। कार्यक्रम में भगवती विद्या मंदिर सी.सै.स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, कौशिक पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या निकेतन, खण्डेलवाल पब्लिक स्कूल एवं अन्य विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने विभिन्न्ा प्रतियोगिताओं यथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र द्वारा लिक्विड नाइट्रोजन शो एवं टेलीस्कोप द्वारा आकाश दर्शन भी कराया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह एवं समापन समारोह आयोजित होगा।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो