अजमेर। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त कलक्टर आनन्दी लाल वैष्णव ने सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की संयोजन सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अग्रसेन विद्यालय के विद्यार्थियों ने केसरिया बालम, राजकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ने वंदे मातरम, मां तुझे सलाम, ईस्ट पोईन्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने दे दी हमे आजादी, मीनू मनो विकास संस्थान के विद्यार्थियों ने सुनो गौर से दुनिया वालों और समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के बच्चों ने देश मेरे तू जीता रह, तूने शेर के बच्चे पाले हैं पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक बालिकाओं की बालिकाओं ने ऎ वतन ऎ वतन आबाद रहे तू, ज्योतिर्मय संस्थान पुष्कर बम बम भोले मस्ती में डोले, सेंट मेरी कांवेंट ने देश से है प्यार तो देश रहना चाहिए।
इसी तरह एचकेएच स्कूल के विद्यार्थियों ने देखे देखों अब छा गया है तिरंगा, सोफिया स्कूल के बालिकाओं ने नैना अश्क में हो, संस्कार पब्लिक स्कूल ने रंग मारो केसरिया पर अपनी प्रस्तुति दी। समारोह में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय के दल ने बैण्ड वादन किया।
जल शक्ति एवं स्वच्छता अभियान के निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पारितोषिक प्रदान किया गया। सांस्कृतिक संध्या में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड तथा केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण नाटिका प्रस्तुत की। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर की बालिकाओं ने घनन घनन गिर आए रे बदरा की थीम पर जल संरक्षण नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा एवं अंजना शुभम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा एवं ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।