मथुरा. उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र को सांस्कृतिक पर्यटन से जोड़कर राज्य सरकार ब्रजभूमि की सांस्कृतिक धरोहर का सदुपयोग करेगी और पर्यटन के नये आयाम विकसित किए जाएंगे।
प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि इसके लिए विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टूरिस्ट एजेंसियों के कार्यक्रम में मथुरा संग्रहालय के भ्रमण को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के संस्कृति सचिव को इस दिशा में प्रयास करने लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है, संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जाये ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में हाल में बरसाना में सम्पन्न हुए होली महोत्सव में जिन बम्बों (नगाड़ों) का प्रयोग किया गया उनकी मांग होने लगी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के बाद ही फैजाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति का फोन उनके पास आया था जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस के लिए बम्बों की मांग की थी तथा बाद में जिसमें 15 नगाड़ों को भेजा गया था। नगाड़ों के वहां भेजने से रोजगार के अवसर खुले हैं।