अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के छावनी क्षेत्र नसीराबाद में कल चार कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद आज गांधी चौक क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नसीराबाद के उप जिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने नसीराबाद में बढ़ते मामलों तथा कल गांधी चौक से मिले चार मरीजों के बाद एहतियान कर्फ्यू लगा दिया है। इससे पहले उन्होंने उपाधीक्षक बृजमोहन असवान के साथ क्षेत्र का दौरा किया। नसीराबाद में कल ही दो सेना के जवान भी पोजिटिव आए थे।
हालांकि सेना के जवानों का सेना के प्रोटोकॉल के अनुरूप सैंपलिंग आदि का कार्य अलग से किया जा रहा है। बावजूद इसके अब गांधी चौक को हॉटस्पॉट मानते हुए कर्फ्यू लगाया गया है। नसीराबाद में अब तक कुल 12 पोजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
अजमेर जिले में अब तक कुल 627 मरीज पोजिटिव आ चुके हैं जिनमें से 24 मौतों लोगों की मौत हो चुकी है।