कोलंबो। श्रीलंका में अधिकारियों ने देश की राजधानी कोलंबो में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को पद से हटाने के लिए यह रैली प्रस्तावित है। विरोध से उत्पन्न होने वाली किसी भी परेशानी का मुकाबला करने के लिए श्रीलंका की सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने कहा कि कोलंबो और उसके उपनगरों में दोपहर 3.30 बजे से अगली सूचना तक पूरी तरह कर्फ्यू लागू रहेगा और निवासियों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया।
यह आदेश तब आया जब हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राजपक्षे पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए शनिवार की रैली से पहले शुक्रवार को राजधानी में प्रवेश किया क्योंकि देश का आर्थिक संकट हर गुजरते दिन के साथ और भी बदतर होता जा रहा है।
द्वीप राष्ट्र आवश्यक वस्तुओं की अभूतपूर्व कमी से जूझ रहा है, और इसके 22 मिलियन लोगों ने वर्ष की शुरुआत से मुद्रास्फीति और लंबे समय तक ब्लैकआउट का सामना किया है। आर्थिक कुप्रबंधन के लिए उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी महीनों से राजपक्षे के कोलंबो कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं।