अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल मंडी किशनगढ़ में आज दो नए कोरोना पोजीटिव मरीज मिल जाने के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।
उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार ने किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र के पुराने मिल चौराहे से तेली मोहल्ला तक कोरोना पोजिटिव की पुष्टि के बाद बाजार बंद कराए फिर निषेधाज्ञा लागू करते हुए कर्फ्यू घोषित कर दिया। यह कर्फ्यू पुरानी मिल परिधि के एक किलोमीटर क्षेत्र में लगाया गया है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक आज आए दोनों पोजिटिव मरीज पिता पुत्र हैं जो मुंबई से किशनगढ़ लौटे थे।
उल्लेखनीय है कि इन दो नए कोरोना पोजीटिव की पुष्टि अजमेर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने दिन में ही कर दी थी। इसी तरह अजमेर संभाग के टोंक जिले से भी दो नए कोरोना पोजीटिव मिलने की पुष्टि हुई है। संभाग मुख्यालय अजमेर पहुंची जानकारी के मुताबिक एक बीस वर्षीय युवक टोंक के फूलबाग बहीर क्षेत्र का तथा दूसरा बारह वर्षीय बालक डांगलथल निवाई का बताया जा रहा है।
यह भी पढें
मुंबई से लौटीं युवतियों का क्वारंटाइन सेंटर में डांस से धमाल, बीयर की डिमांड
कांग्रेस विधायक आदिति सिंह बस पर सियासत को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसीं
अन्य राज्यों से घर लौट रहे लोगों से अपने ही बनाने लगे हैं दूरी
वैश्विक रैंकिंग में पांच पायदान फिसला दिल्ली हवाई अड्डा
अपनी फ्रेंड यूलिया वंतूर को लांच करेंगे सलमान खान