Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय में हुई झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा निलंबित - Sabguru News
होम Headlines मेघालय में हुई झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा निलंबित

मेघालय में हुई झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा निलंबित

0
मेघालय में हुई झड़प के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा निलंबित

शिलांग। मेघालय सरकार ने शुक्रवार को इचमाती गांव में झड़प के बाद राज्य की राजधानी शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया है और छह जिलों में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।

सोहरा सब डिविजन के इचामती में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद खासी छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ता लुरशाई हाइनेविटा की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

इसके बाद राज्य सरकार ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए राज्य के छह जिलों पूर्वी खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ वेस्ट खासी हिल, ईस्ट जैंतिया हिल्स, वेस्ट जयंतिया हिल्स और री-भोई में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि झड़प उस समय हुई जब गैर स्थानीय लोगों के एक समूह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ एक सार्वजनिक बैठक की और केएसयू नेताओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वे इचामती गांव में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) को लागू करने की मांग कर रहे थे।

केएसयू और फेडरेशन ऑफ खासी-जयंतिया और गारो पीपल के नेताओं ने इचामती गांव में सीएए के विरोध में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया था।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के उपायुक्त प्रभारी मत्स्यविदोर वार नोंगबरी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद शिलांग एग्लोमरेशन और आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना देखते हुये कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग होने और जानमाल की हानि को रोकने के लिये यह कदम उठाया गया है।

नोंगबरी ने कहा कि शुक्रवार 2200 बजे से लगाया गया कर्फ्यू शनिवार 0800 बजे तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

बैठक में राज्य के गृहमंत्री रिम्बुई ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने शिलांग, सोहरा और इचमाती में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

संगमा ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यदि जरुरी हुआ तो कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया और मोबाइल फोन इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। इस बीच राज्यपाल तथागत रॉय ने मेघालय में सभी नागरिकों, आदिवासी या गैर-आदिवासी को शांत रखने की अपील की है।

रॉय ने ट्वीट कर कहाकि अफवाहें न फैलाएं और न ही अफवाहें सुनें। रॉय ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की है और संगमा ने आश्वासन दिया है कि वह सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।