नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने हर सप्ताहांत में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गयी है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सप्ताहांत में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जायेंगे। इस दौरान दिल्ली में सभागार, मॉल, जिम और स्पा पूरी तरह से बंद रहेंगे। सिनेमाघरों को 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गयी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की है।
देश के कई अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 17,282 नये मामले सामने आये थे जबकि 104 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और मौजूदा समय में 5,000 से अधिक बिस्तर खाली हैं लेकिन इस मामले में अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती होने की इच्छा जताने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है।