वलसाड। गुजरात के वलसाड जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक लोक गायिकी कार्यक्रम (डायरो) में लोगों ने दो लोक गायकों पर नोटों की बरसात कर दी और लगभग 50 लाख रूपए से अधिक की नकदी उनके ऊपर बरसा दिए।
जाने माने लोक गायक ब्रिजराजदान गढ़वी और गीता रबारी के इस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात कालावाड़ा गांव में जलाराम मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से एंबुलेंस खरीदने के लिए धन जुटाने के लिए किया गया था। लोगों ने 500 रूपए के अलावा 200 रूपए और 10 रूपए के इतने नोट बरसाए कि इन्हे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन की मदद लेनी पड़ी। गांव के सरपंच अाशीष पटेल ने बताया कि पूरा पैसा ट्रस्ट को दान में दे दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में पिछले दिनों ही नकदी की खासी किल्लत हुई थी। ऐसे में एक गांव में इतने नोटों की बरसात से भी लोग हैरत में हैं। इससे पहले नोटबंदी के दौरान भी दक्षिण गुजरात में एक डायरो के दौरान लाखों रूपए की नकदी की बरसात की घटना खासी सुर्खियों में रही थी।