अजमेर। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शास्त्रीनगर चुंगी स्थित शाखा में गुरुवार को आयोजित अर्धवार्षिक मीटिंग में ग्राहकों और बैंक स्टाफ के बीच परस्पर समन्वय और बेहतर सेवाओं के लिए चर्चा हुई।
बैंक की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कस्टमर कमेटी की ओर से निर्धारित निर्देशों के अनुरूप विशिष्ट ग्राहकों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रामलाल मीणा ने ग्राहकों को बैंक की शाखा में प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं तथा सेवाओं से अवगत कराया। शाखा की ओर से प्रदत्त सभी आईटीसी प्रोडक्ट (स्कीम) के बारे में जानकारी दी गई।
मीटिंग में मौजूद ग्राहकों, महिला कस्टमर्स, निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को होने वाली परेशानी तथा शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर उप प्रबंधक आशीष माथुर, बैंक अधिकारी प्रिया, लिपिकीय वर्ग से चारू पारीक, अमित बेदी समेत बैंक शाखा स्टाफ मौजूद रहा।