नयी दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने साइबर स्पेस को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने पर जोर देते हुए आज कहा कि इस संबंध में सरकार सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।
गांधी ने बुधवार को यहां अपने कार्यालय में एक बैठक के दौरान कहा कि साइबर स्पेस को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सभी संभव उपाय किये जाने चाहिए। इसके लिए सरकार सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को साइबर स्पेस के खतरों से बचाने के लिए एक वैश्विक गठबंधन बनाने की तुरंत आवश्यकता है जाे इंटरनेट से बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री की पहचान कर सके और उन्हें हटा सके।
बैठक में फैमिली ऑनलाइन सिस्टम इंस्टीटयूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेवियर एगुईलर, नेटफ्लीक्सइंडिया की अम्बिका खुराना, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद थे।