वाशिंगटन। अमरीकी साइबर सेना के प्रमुख स्टीफन फोगार्टी ने बुधवार को एक वर्चुअल सम्मेलन में पेंटागन संचार सहित अमेरिकी कंप्यूटर नेटवर्क पर साइबर हमलों की आशंका जताई है।
फोगार्टी ने एएफसीईए वर्चुअल सैन्य सिंगनल सम्मेलन 2020 में मंगलवार को कहा कि हमारे नेटवर्क पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है। हमें अपनी साइबर सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए। हमें अपने नेटवर्क और डेटा की सुरक्षा के लिये और मुस्तैद होने की आवश्यक्ता है।
उनकी यह आशंका नेटवर्क आर्किटेक्चर को लेकर है 70 लाख पेंटागन के कर्मचारी जिस प्रणालियां का उपयोग कर रहे हैं उसका स्वामित्व कई अन्य संगठनों को प्राप्त है। उन्होंने इसके संचालन को कमांड केंद्रित नेटवर्क की ओर रूख करने बनाए और इसके अलग अलग ऑपरेशन की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने की सलाह दी है।