महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा में तैनात एक अग्नि शमन अधिकारी के खाते से साइबर ठग ने साढ़े चार लाख रूपये झटक लिये। अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बुधवार को यहां बताया कि अग्नि शमन अधिकारी रामदास वर्मा को साइबर ठगों ने फोन कॉल द्बारा अपना शिकार बनाया।
बदमाशो ने फोन द्वारा उनके बैंक खाते में कोई गम्भीर त्रुटि होने के कारण तनख्वाह न पहुंच पाने की बात कही। गड़बड़ी सुधारने के नाम पर उनसे खाते से सबंधित तमाम सीक्रेट जानकारियां हासिल कर ली।
उन्होने बताया कि इसके बाद ठगों ने अग्नि शमन अधिकारी के खाते से आन लाइन खरीददारी करके सात बार में साढ़े चार लाख रूपये खर्च कर दिये। खाते से धन आहरण सम्बन्धी मैसेज मोबाइल में लगातार आने पर श्री वर्मा इस बारे में जानकारी हो पायी।
इस मामले से अधिकारी ने बैंक अधिकारियों को अवगत करा खाते में धन आहरण पर रोक लगा कर शेष बची साढ़े तीन लाख की धनराशि को बचाया जा सका। ठगी का शिकार बने अधिकारी की शिकायत पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।