राजसमंद। राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मण्डावर पर सरपंच प्यारी रावत, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पारस प्रजापति के सानिध्य में पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में साइकिल यात्रा व रैली निकालकर पोषण, एनीमिया व माहवारी स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यशाला में सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भावस्था परामर्श, सुपोषण पर परिचर्चा की गई। किशोरी बालिका में पोषण व स्वास्थ्य को लेकर एनीमिया के बारे में बताया गया। माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया। पीएमएमवीआई पर चर्चा प्रस्तुत की गई।
सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में उचित पोषण, अनीमिया के बारे में कम जानकारी जिसे आंगनवाड़ी कर्मी, समाजसेवी बन्धु आमजन तक पहुंचाने में सहायता प्रदान करने की अपील की।
किशोरी बालिका के सम्बंध में माहवारी के बारे खुलकर बातचीत करने, परिजनों के जागरूकता से सहयोग की बात कही। गर्भावस्था में उचित समय पर टिके लगवाने, संतुलित पोषणयुक्त भोजन, फल ग्रहण करने की सलाह दी।
गर्भस्थ महिला को विश्राम के साथ नियमित रोजमर्रा के कामकाज करने से सुरक्षित व आसान प्रसव की बात कही। इस अवसर बालिकाओं को आयरन की गोलियां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कर्मी कृष्णा चौहान, ललिता चौहान, चंचल जैन, भंवरी देवी, मैना देवी, उर्मिला चौहान, सायर देवी, मंजू देवी, प्रेमलता देवी, लक्ष्मी देवी, नर्बदा देवी, हेमलता देवी, कौशल्या देवी, संतोष देवी समेत किशोरियां व अभिभावक मौजूद थे।