चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डा चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर अगले 12 घंटों के लिए बुधवार शाम सात बजे से गुरुवार सुबह सात बजे तक बंद रहेगा और इस दौराना विमानों का परिचालन नहीं हो सकेगा।
इसके साथ ही 26 उड़ानों को रद्द कर दिया गया जो कई गंतव्यों के लिए प्रस्थान करने वाली थीं या फिर हवाई अड्डे में उतरने वाली थी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी ने नयी दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्काल विचार-विमर्श किया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
इस अवधि के दौरान सभी घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और कार्गो सेवाएं बंद रहेंगी। जिन उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें कन्नूर, कोझीकोड, विजयवाड़ा, तिरुचि, थूथुकुडी, बेंगलूरु, मैंगलोर और हुबली की उड़ानें शामिल हैं।