पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विनाशकारी चक्रवाती तूफान ताउते के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कुल 337 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोगों की मौत हो गयी।
जिला कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि 337 घर जो चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है उनमें से अधिकांश दहानु तालुका के 200 घर हैं।
कलेक्टर ने कहा कि चक्रवाती तूफान और भारी बारिश के कारण पालघर और वाडा के एक-एक स्कूल की इमारात को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 34 बिजली के खंभे उखड़ गए है जिनमें से अधिकतर तलासारी तालुक के हैं। दो नावों को नुकसान पहुंचा है। जिले में वसई तालुका में दो लोगों की मौतें हुई हैं।
उन्होंने कहा कि वसई तालुका के कुल 57 परिवारों के लगभग 200 लोगों को बारिश और चक्रवात के दौरान वहां से निकाला गया। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता किरण नागवकर ने कहा कि जिले के कुल 38 सब स्टेशनों में से नौ बारिश और चक्रवात के कारण प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आपूर्ति लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण बहाली के काम में प्रमुख सड़क बंद होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।
जिला आपदा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आरडीसी डॉ शिवाजी पाटिल ने बताया कि जिले में बारिश और चक्रवात तूफान से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज