Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चक्रवती तूफान से अजमेर में वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चक्रवती तूफान से अजमेर में वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त

चक्रवती तूफान से अजमेर में वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त

0
चक्रवती तूफान से अजमेर में वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त


अजमेर।
राजस्थान के अजमेर में चक्रवती तूफान के कारण हुई बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ठंडी हवाओं और बरसात का दौर मंगलवार रात से जारी है लेकिन देर रात तूफान के राज्य में प्रवेश के बाद अन्य जिलों की तरह अजमेर भी अछूता नहीं रहा।

अजमेर शहर के साथ पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद आदि स्थानों पर बरसात का दौर जारी है। तीर्थराज पुष्कर की सड़के नदियों में बदल गई। अजमेर में भी तूफान का व्यापक असर रहा। यहां लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। नीचली बस्तियों के घरों को भी देर रात से चली बरसात ने जलमग्न कर दिया। जलभराव का सर्वाधिक असर आनासागर से लगी वैशाली नगर के आबादी क्षेत्र में देखा गया।

आनासागर से खानपुरा की ओर जाने वाला नाला भी तेजी से चल रहा है। शहर के अलवर गेट थानाक्षेत्र के गुर्जर धरती, नगरा, गढ़ीमालियान, अशोकनगर, जादूघर, भट्टा के अलावा वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, आदर्श नगर, बालूपुरा, श्रृंगार चंवरी, बिहारी गंज, भजनगंज आदि क्षेत्रों में बरसात का पानी भरा है। सूचना के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम, आपदा प्रबंधन के दलों ने क्षेत्रों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया।

अजमेर जिले की सीमा से लगते नागौर के परबतसर में भी तूफान से आई बरसात ने यहां भी जनसामान्य को प्रभावित किया है और कई पेड़ों के टूटने के समाचार है। हालांकि इस दौरान कहीं से किसी जन हानि के समाचार नहीं है।

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मूंदड़ी मोहल्ले में सुबह चली तेज बारिश के चलते हुए शॉर्ट सर्किट से एक तीन मंजिला कॉस्मेटिक सामान की दुकान में आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की छह दमकलों ने करीब पांच घंटे से ज्यादा मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज