Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर 'ताऊ ते' - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’

अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’

0
अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’

अहमदाबाद। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफ़ान ताऊ ते अब अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफ़ान में परिवर्तित हो गया है तथा इसके अगले 24 घंटे में और विकराल रूप लेने और 18 मई की सुबह गुजरात के महुवा (भावनगर) और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

मौसम विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार यह तूफ़ान आज अपराहन 11:30 बजे गुजरात के वेरावल तट से 620 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था। इसके कल गुजरात तट के और क़रीब पहुंचने के दौरान हवाओं की रफ़्तार 155 से लेकर 185 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

इसके साथ तटीय गुजरात में भावनगर, गिर सोमनाथ, अमरेली, पोरबंदर के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, वलसाड आदि में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है।

समुद्र में उथल पुथल के चलते मछुआरों को इसमें नहीं जाने की सलाह दी गई है। गुजरात के सभी बंदरगाहों पर भी दो नम्बर का चेतावनी सिग्नल लगा दिया गया है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि तूफ़ान, भारी वर्षा और तेज़ हवाओं के कारण तटीय इलाक़ों में कच्चे, पक्के मकानों, सड़कों, बिजली के खम्बों, पेड़ों और फ़सलों आदि को नुक़सान हो सकता है।

इसमें ख़तरे वाले इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने, सड़क और रेल यातायात को भी नियंत्रित करने, तूफ़ान के दौरान लोगों से घरों में रहने की सलाह भी दी गई है।