Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजकोट में दूसरे टी-20 पर चक्रवात का खतरा - Sabguru News
होम Sports Cricket राजकोट में दूसरे टी-20 पर चक्रवात का खतरा

राजकोट में दूसरे टी-20 पर चक्रवात का खतरा

0
राजकोट में दूसरे टी-20 पर चक्रवात का खतरा
Cyclone threat on second T20 in Rajkot
Cyclone threat on second T20 in Rajkot
Cyclone threat on second T20 in Rajkot

राजकोट। भारत और बंगलादेश के बीच दिल्ली में हुए पहले टी-20 मुकाबले से पहले प्रदूषण ने कोहराम मचाया था और अब राजकोट में सात नवंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात ‘माहा’ का खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय मौसम विभाग चक्रवात माहा गुरूवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मैच को प्रभावित कर सकता है। माहा के छह नवंबर को गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की संभावना है और सात नवंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है जो दूसरे टी-20 मुकाबले का दिन है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक अच्छी खबर यह है कि यह चक्रवात पांच नवंबर की सुबह तक गंभीर हो जाएगा और धीरे धीरे कमजोर होता चला जाएगा।

चक्रवात माहा सोमवार की सुबह अरब सागर के मध्य में स्थित था जो गुजरात के तट से 600 किलोमीटर दूर है। इसके मंगलवार को गुजरात की तरफ बढ़ने की संभावना है। मौसम अधिकारियों का कहना है कि माहा तूफानी चक्रवात में बदल सकता है और यह बुधवार की अर्धरात्रि या गुरूवार के तड़के गुजरात के तट से टकरा सकता है।

राजकोट मध्य गुजरात में है और यह तटीय इलाके से 100 किलोमीटर दूर है। इस तूफान की वजह से गुजरात में छह और सात नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो दूसरा मुकाबला बुरी तरह प्रभावित होगा। बंगलादेश ने दिल्ली में पहला मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरा मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिये उनका 100वां टी-20 मैच होगा। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे। दिल्ली का मैच रोहित का 99वां मैच था और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 98 टी-20 मैचाें के भारतीय रिकार्ड को तोड़ा था। हालांकि वह इस उपलब्धि का जश्न नहीं मना सके थे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत ने यह मैच भी गंवा दिया था।