अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज यास तूफान का असर देखने में आया। दोपहर साढ़े तीन बजे तेज गति के तूफान एवं धूलभरी आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मेघगर्जन के साथ तेज हवा एवं बरसात ने लोगों को नौतपा से राहत प्रदान की। गनीमत रही कि तूफान में कोई जनहानि नहीं हुई।
अजमेर में बुधवार को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा से टकराए यास तूफान में अपना असर दिखाया और अंधड़ के साथ मौसम को पूरी तरह परिवर्तित कर ठंडी हवाओं के साथ माहौल खुशनुमा कर दिया। तेज अंधड़ के चलते शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पेड़ उखड़ने, टीन शेड एवं होर्डिंग उड़ जाने तथा खंभों के गिरने के समाचार है।
स्थानीय जॉन्सगंज गढ़ीमालियान में एक गरीब परिवार के मकान की छत ढह गई जिसके चलते वहां एक बच्ची के जख्मी होने के समाचार है। निकटवर्ती पुष्कर के नांद गांव में भी हवा भरे तेज तूफान से पेड़ उखड़े हैं।
दोपहर से चली तूफानी हवाओं ने आनासागर के पानी को भी जमकर हिचकोले खिलाए और आनासागर का पानी उठती लहरों के साथ आकर्षण का केंद्र बना। चूंकि लॉकडाउन के चलते जनसामान्य घरों पर ही है इसलिए वे लोग आनासागर की तूफानी लहरों का आनंद नहीं ले सके।