Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cyclonic storm titly tears off the coast of Andhra Pradesh and south Odisha - चक्रवाती तूफान तितली आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से तड़के गुुजरा - Sabguru News
होम Andhra Pradesh चक्रवाती तूफान तितली आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से तड़के गुुजरा

चक्रवाती तूफान तितली आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से तड़के गुुजरा

0
चक्रवाती तूफान तितली आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से तड़के गुुजरा
Cyclonic storm titly tears off the coast of Andhra Pradesh and south Odisha
Cyclonic storm titly tears off the coast of Andhra Pradesh and south Odisha
Cyclonic storm titly tears off the coast of Andhra Pradesh and south Odisha

हैदराबाद । भीषण चक्रवाती तूफान तितली गुुुरूवार तड़के उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओड़िशा के तट से गुजरता हुआ दक्षिणपूर्व गोलापार की तरफ चला गया है।

मौसम विभाग सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूूफान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ा अौर श्रीकाकुलम जिले में पालासा के समीप उत्तरी अक्षांश 18़ 8 तथा 84़ 5 पूर्वी देशांतर के नजदीक से उत्तर आंध्रप्रदेश तथा दक्षिण ओड़िशा तटों से गुजर गया। इस दौरान सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे के बीच हवाओं की अधिकतम रफ्तार140 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम आकलन केन्द्र के अनुसार अगले 12 घंटों में इसके उत्तर पश्चिम की तरफ और इसके बाद गांगीय पश्चिम बंगाल की तरफ मुडने की आशंका है। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके आज शाम अथवा कल सुबह तक एक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होेकर कमजोर पड़ने की उम्मीद है।