Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cyclonic storms and heavy rains, red alert continue in Kerala - केरल में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी - Sabguru News
होम Kerala केरल में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

केरल में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

0
केरल में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
cm calls red alert in tree districs of karala
cm calls red alert in tree districs of karala
cm calls red alert in tree districs of karala

तिरुवनंतपुरम । मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में चार अक्टूबर से छह अक्टूबर तक भारी बारिश और सात अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने एवं चक्रवाती तूफान आने का अनुमान लगाया हेै । इसे देेखते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बुधवार देर रात ट्वीट कर भारी बारिश और रेड अलर्ट के बारे में जानकारी दी। सीएमओ ने ट्वीट किया,“ मौसम विभाग ने केरल में चार, पांच, एवं छह अक्टूबर को कई स्थानों पर 12 से 20 सेंमी बारिश और सात अक्टूूबर को 21 सेंटीमीटर तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।”

सीएमओ ने बताया कि दक्षिणपूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है। कम दबाव से एक चक्रवाती तूफान विकसित होने की आंशका है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे पांच अक्टूबर से तटीय को क्षेत्रों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाए अौर चार अक्टूबर के बाद कोई भी समुद्र में नहीं जाए।

कम दबाव और चक्रवाती तूफान से राज्य के कई इलाकों में भारी होने की आशंका है। मौसम विभाग ने तीन जिलों इडुकी, पलक्कड़ और त्रिशूर में सात अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पांच अक्टूबर को केरल के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।