पटना। बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनधारियों, एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को होली का तोहफा देते हुए मंगलवार को महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
कुमार ने बताया कि वित्त विभाग के तहत पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
इससे अब सरकारी कर्मचारियों को नौ प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का यह निर्णय 01 जनवरी 2019 से प्रभावी हो गया है।