Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Dacoit Jagan Gurjar terror in dholpur police search operation: Govind Gupta-डकैत जगन के आतंक पर शीघ्र लगेगी लगाम : गोविंद गुप्ता - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur डकैत जगन के आतंक पर शीघ्र लगेगी लगाम : गोविंद गुप्ता

डकैत जगन के आतंक पर शीघ्र लगेगी लगाम : गोविंद गुप्ता

0
डकैत जगन के आतंक पर शीघ्र लगेगी लगाम : गोविंद गुप्ता

भरतपुर। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने कहा है कि धौलपुर में डकैत जगन गुर्जर के आतंक पर शीघ्र ही लगाम लगाई जाएगी।

गुप्ता ने आज भरतपुर जिले के बयाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा कि डकैतों के पकड़ने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार जगन डकैत को गिरफ्तार किया मगर वह अदालत से जमानत पर छूट जाता है, जमानत पर बहार आने के बाद फिर से इस डकैत के आतंक मचाने की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा कि डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस कई बार मुठभेड़ भी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से डकैतों को जल्द ही पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने इस संबंध में कोतवाली थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

महिलाओं को निर्वस्त्र करने की जांच करने पहुंचे एडीजीपी

कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर द्वारा दो महिलाओं के साथ मारपीट करने और उन्हें निर्वस्त्र करके गांव में घुमाने की घटना की जांच के लिये राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता आज करणपुर गांव पहुंचे।

गुप्ता ने पीड़ित महिलाओं से बातचीत करके घटना की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि दस्यु जगन ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया। उन्हें लाठियों से पीटा गया और उनके गहने छीन लिए गए।

उधर, भरतपुर पुलिस परिक्षेत्र के महानिरीक्षक भूपेंद्र साहू महिलाओं को डकैत द्वारा नग्न किए जाने की घटना को गलत बताया, लेकिन पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना को सत्य बताया है।

इस बारे में एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के साथ बदसुलूकी की धाराओं में मामला दर्ज है। यह गलत है कि पुलिस सच को छिपा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई तेज गति से चल रही है, पुलिस के जवान चम्बल क्षेत्र में दस्यु जगन की तलाश में जुटे हैं।

उधर, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि करण सिंह का पूरा गांव में गांव में अब भी डकैत जगन का आतंक और दहशत बरकरार है। मुकाबले के लिए कुछ गांव वाले हथियार लेकर तैयार खड़े हैं। उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के कुछ जवान वहां तैनात कर दिए गए हैं।