बर्लिन। जर्मन कार विनिर्माता कंपनी डेमलर ने अपनी अनुषंगी कंपनी मर्सिडीज बेंच द्वारा तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का जिक्र इंस्टाग्राम पोस्ट में करने के बाद गुरुवार को दूसरी बार चीनी से माफी मांगी।
बीबीसी की खबर के मुताबिक इससे पहले चीन के ट्विटर सरीखा मंच वीबो पर मंगलवार को कार के साथ एक विज्ञापन में लिखा गया था- सभी कोणों से देखें, आप ज्यादा खुला पाएंगे।
इंस्टाग्राम पर चीन में प्रतिबंध है, लेकिन इस पोस्ट को चीन के इंटरनेट उपयोकर्ताओं ने रिपोस्ट करके हंगामा मचा दिया।
चीनी विदेश मंत्रालय ने कंपनी की ओर से जारी पहले माफनाम का स्वागत किया, लेकिन चीनी अखबार पीपल्स डेली ने इसे खारिज कर दिया। अखबार ने कहा कि इसमें नेकनीयती की कमी है और चीनी संस्कृति व मूल्यों को लेकर जर्मन कार विनिर्माता में समझ का अभाव प्रतिबिंबित होता है।
इससे पहले चीन ने इस साल चीनी वेबसाइट मैरिओट इंटरनेशनल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया था। चीन की यह कार्रवाई कंपनी की ओर से तिब्बत और अन्य देशों में चीनी भाषा में ग्राहकों के लिए प्रश्नावली की सूची जारी करने पर की गई थी।