Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स की छत से कूदकर की खुदकुशी - Sabguru News
होम India City News कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स की छत से कूदकर की खुदकुशी

कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स की छत से कूदकर की खुदकुशी

0
कोरोना संक्रमित पत्रकार ने एम्स की छत से कूदकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। हिंदी दैनिक अखबार भास्कर के एक कोरोना संक्रमित पत्रकार ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली जिसकी पहचान तरुण सिसोदिया के रूप में हुई है।

दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि भजनपुरा निवासी तरुण सिसोदिया (37) को 24 जून को एम्स के ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल पर कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसने आज करीब दो बजे चौथी मंजिल की छत से नीचे छलांग लगा दी।

एम्स के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद तरुण को आईसीयू में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि तरुण सिसोदिया लंबे समय से दिल्ली सरकार और नगर निगम बीट कवर कर रहे थे।

मानसिक समस्या से ग्रस्त थे तरुण : एम्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19 संक्रमण के ईलाज के लिए भर्ती पत्रकार तरुण सिसौदिया के चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की घटना पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवा पत्रकार मानसिक समस्या से गुजर रहे थे और अस्पतालकर्मियों ने उन्हें कूदने से रोकने की कोशिश की थी।

एम्स प्रशासन ने आज कहा कि तरुण सिसौदिया को कोविड-19 संक्रमण के कारण गत 24 जून को जयप्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनके लक्षणों में अच्छा सुधार आ रहा था और आज वह सामान्य रुप से सांस लेने में सक्षम थे। उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट करने की योजना थी।

एम्स के मुताबिक एक प्रकार के ब्रेन ट्यूमर के कारण तरुण की सर्जरी गत मार्च में जी बी पंत अस्पताल में हुई थी। जयप्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के दौरान उन्हें स्थितिभ्रम (डिस्ओरिएंटेशन) की समस्या हो रही थी, जिसके लिए न्यूरोलॉजिस्ट तथा मनोचिकित्सकों से उन्हें दिखाया गया और उन्हें दवा दी गई थी।

उनकी स्थिति के बारे में उनके परिजनों को नियमित जानकारी दी जा रही थी। तरुण आज अपराह्रन करीब एक बजकर 55 मिनट पर अपने वार्ड से दौड़कर भागने लगे। अस्पताल के अटेंडेट भी उनके पीछे दौड़े और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह चौथी मंजिल की खिड़की का शीशा तोड़कर कूद गए।

उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर के आईसीयू में एंबुलेंस से ले जाया गया। उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने तीन बजकर 35 मिनट पर दम तोड़ दिया।