लंदन । दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से पहले विश्वकप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है।
स्टेन चोट के कारण इंग्लैंड और बंगलादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बयान के मुताबिक कंधे की चोट के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले चोट के कारण स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए सत्र को बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
स्टेन का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है। दक्षिण अफ्रीका के दो अन्य तेज गेंदबाज भी चोटिल हैं। एनरिच नोर्त्जे के अंगूठे में फ्रेक्चर होने के कारण उन्हें विश्व कप से पहले ही टीम से बाहर होना पड़ा था और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी भी घुटने की नस में दर्द से परेशान है और उन्हें भी कुछ समय के लिए टीम से बाहर होना पड़ा है। इनके अलावा वेर्नोन फिलेंडर भी चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं है।
स्टेन के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास अब कैगिसो रबादा, आंदिले फेहलुकवायो और क्रिस मोरिस के रुप में तीन तेज गेंदबाज बचे हैं। गेंदबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हो गए थे और बंगलादेश के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ मैच में खेलने उतरेंगे।
दक्षिण अफ्रीका विश्वकप में अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है और ऐसे में भारत के खिलाफ बुधवार को होना वाला मैच उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैच से पहले स्टेन का टीम से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।