अजमेर। अजमेर यूथ होस्टल फाउण्डर डे समारोह समिति द्वारा अजमेर के महाविद्यालय तथा विद्यालयों की छात्राओं की सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता बुधवार सुबह 9 बजे से सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित की जाएगी।
नृत्य प्रतियोगिता युवाओं में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, कुरूतियों से दूर रहने तथा सामाजिक समरसता व सौहार्द भावना को विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह समिति के संयोजक मुकेश भार्गव एवं सह संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय यूथ होस्टल के संस्थापक रिचर्ड शरमन फाउन्डर डे समारोह के अन्तर्गत यंग इण्डिया व न्यू इण्डिया थीम पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय/विद्यालय की छात्राएं भाग लेंगी। इस मौके पर संस्था की गतिविधियों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन टाटा पावर के कारपोरेट हेड आलोक श्रीवास्तव करेंगे।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा दीप प्रज्जवलित कर सुबह 9.30 बजे समारोह का विधिवत आगाज करेंगे। समारोह में संस्था के आजीवन सदस्य, सदस्य व आमंत्रित अतिथि मौजूद रहेंगे। विजेता एवं उप विजेता छात्राओं को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी पुरस्कार प्रदान करेंगे।