अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय जहाजों को निशाना बनाना चिंताजनक है।
‘खलीज टाइम्स’की रिपोर्ट के अनुसार यूएई ने लाल सागर में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरोंं पर हौती विद्रोहियों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह कोरिडोर में पर्यावरण संबंधी आपदा उत्पन्न हो सकता है।
यूएई विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया कि जहाजों को निशाना बनाना आतंकवाद जैसी घटना है जो अंतरराष्ट्रीय नौपरिवहन के लिए खतरनाक है। लाल सागर में वैश्विक व्यापार में हौती विद्रोही लगातार खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।