इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी उमर सईद शेख को रिहा किये जाने के गुरुवार को आदेश दिये।
शेख को पहले मृत्युदंड की सजा दी गयी थी।
अड़तीस वर्षीय पर्ल की 2002 में अपहरण कर सिरकलम कर दिया गया था, जब वह ब्रिटिश नागरिक रिचर्ड रीड और अल-कायदा के बीच कथित संपर्कों की छानबीन के लिए पाकिस्तान गये थे। उस दौरान वह द वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ के रूप में काम कर रहे थे।
उमर शेख को रिहा किये जाने संबंधी पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पर्ल परिवार ने एक बयान में कहा कि आज का फैसला न्याय पर पूर्ण आघात है और इन हत्यारों की रिहाई किसी भी जगह कार्यरत पत्रकारों और पाकिस्तान के लोगों पर भी खतरा है।