Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Danish kaneria justified akhtar statement discrimination due to being a hindu - Sabguru News
होम Sports Cricket पाकिस्तान के इस हिंदू क्रिकेटर के साथ हुआ भेदभाव, खाना नहीं खिलाते थे साथी खिलाड़ी

पाकिस्तान के इस हिंदू क्रिकेटर के साथ हुआ भेदभाव, खाना नहीं खिलाते थे साथी खिलाड़ी

0
पाकिस्तान के इस हिंदू क्रिकेटर के साथ हुआ भेदभाव, खाना नहीं खिलाते थे साथी खिलाड़ी
danish kaneria justified akhtar statement discrimination due to being a hindu
danish kaneria justified akhtar statement discrimination due to being a hindu
danish kaneria justified akhtar statement discrimination due to being a hindu

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में एक टीवी शो में दानिश कनेरिया पर बयान दिया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान टीम हिंदू होने के कारण कनेरिया से भेदभाव करती थी और उनके साथ में खाना खाने पर साथी खिलाड़ी आपत्ति जताते थे।

अख्तर ने कहा कि कनेरिया के अलावा मोहम्म्द युसूफ भी इस दर्द से गुजरे। वहीं उन्होंने साथ खाना खाने वाली बात का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ खिलाडिय़ों ने मुझसे यहां तक कहा कि कनेरिया हमारे साथ खाना क्यों खाता है। अख्तर ने कहा कि इस पर मैंने उन खिलाडिय़ों को जवाब दिया कि मैं तुम्हें यहां से बाहर उठाकर फैंक दूंगा, वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है।

अख्तर के बयान को पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने सही बताया। दानिश ने कहा कि टीम के कई खिलाड़ी बात करना भी पसंद नहीं करते थे। बता दें, दानिश पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे। कनेरिया से पहले उनके मामा अनिल दलपत ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।

इमरान खान से लगाई मदद की गुहार
कनेरिया ने कहा, ‘मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है। मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है। मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे कई महान पाकिस्तानी और दुनियाभर के क्रिकेटर्स जिनमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं, मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है।’

दो बच्चो के पिता दानिश
दानिश ने फरवरी साल 2004 में धर्मिथा कनेरिया के साथ शादी की थी। दानिश और धर्मिथा के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम दानिश कनेरिया जूनियर और बेटी का नाम पारिसा कनेरिया हैं।