जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के डीएपी खाद की कीमतों में भारी कमी करने से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।
डा पूनियां ने अपने बयान में इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से अब किसानों को डीएपी का एक बैग 2400 रुपए के बजाय 1200 रुपये में मिलेगा।
डॉ. पूनियां ने कहा कि डीएपी खाद के बैग की कीमत घटाकर आधी करने से कोविड-19 वैश्विक महामारी में देश के किसान भाइयों को बड़ा संबल मिलेगा, किसान और अधिक आत्मविश्वास से खेती के जरिये देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये योगदान कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में सीधा पैसा भेजकर संबल देने का कार्य किया था।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी के मूल्यों में बढ़ोतरी के बाद भी देश के किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। साथ ही डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपए प्रति बैग से, 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति बैग करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। केंद्र सरकार डीएपी में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में 14,775 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी।