भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से मात देकर टेस्ट सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। भारत ने दूसरा टेस्ट 257 रनो से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 416 रन बनाये, वहीं जवाब में वेस्टइंडीज टीम 117 रन की बना पाई। दूसरी पारी भारत ने 168 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 467 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में वह 210 रन पर सिमट गई।
इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो चोटिल हो गए। दरअसल, ब्रावो को टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान चक्कर आ गए। इसके बाद डेरेन ब्रावो को मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आया। बता दें, टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह की बाउंसर हेलमेट डेरेन ब्रावो के हेलमेट पर लगी थी। जिससे उनका हेलमेट ही टूट गया। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए फीजियो भी मैदान पर आ गए थे।
जब वो चौथे दिन मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्हें अचानक चक्कर आने लगे, इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट करार दे दिए गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ब्रावो की जगह इस मैच में अब जेर्मेन ब्कैलवुड बल्लेबाजी करेंगे।