कहते है कुछ भी करने कि कोई उम्र नहीं होती। कुछ ही कुछ एक क्रिकेटर ने कर दिखाया है। 43 साल की उम्र में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरेन स्टीवंस ने दोहरा शतक जड़ दिया। जी हाँ, इंग्लैंड में जारी काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में केंट के ऑलराउंडर स्टीवंस ने यह इतिहास रचा है। डैरेन ने यहां यॉर्कशायर काउंटी के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा।
बता दें, डैरेन ने 225 गेंदों में 237 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 28 चौके निकले। बल्ले के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
यही नहीं उन्होंने डैरेन जिस समय बल्लेबाजी के लिए आये तब टीम के 5 विकेट जा चुके थे। उन्होंने छठे विकेट के लिए 346 रनों की पार्टनरशिप की। टीम का छठा विकेट 385 रन के स्कोर पर डैरेन के रूप में ही गिरा। स्टीवंस की शानदार पारी के बदौलत ही केंट ने यॉर्कशायर काउंटी को 433 रनों से बुरी तरह हराया।