अजमेर। मशहूर खलनायक शाहबाज खान कलर्स के टीवी शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ के प्रमोशन के लिए मंगलवार को अजमेर आए तथा सूफी संत गरीब नवाज की दरगाह में दरगाह में जियारत कर कामयाबी की दुआ मांगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर आने से रूह को ताजगी मिलती है। यहां गरीब नवाज से अपने सीरीयल की कामयाबी की दुआ की। इस सीरियल बहुत लोग देख रहे हैं, इस कारण दिनोंदिन टीआरपी बढ रही है। इस सीरियल में बादशाह सलीम और अनारकली के इश्क की दास्तां हैं। किस तरह दोनों बादशाह अकबर के खिलाफ जाते हैं।
सीरियल में शहंशाह अकबर का रोल शाहबाज खान खुद कर रहे हैं तथा उनकी बडी बेगम रुकैया के रूप में तसलीम शेख हैं। तसलीम ने भी दरगाह में कामयाबी की दुआ मांगी।
शाहबाज खान की कुछ फिल्में
बिग ब्रदर, लेडीज़ टेलर, जाल, द हिरो, एक हिन्दुस्तानी, जानी दुश्मन, कर्ज, हम किसी से कम नहीं, ये है जलवा, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, आफिसर, राजू चाचा, बादल, हिंदुस्तान की कसम, किला, मेज़र साहब, जय हिंद, आप मुझे अच्छे लगने लगे,शेयर बाजार, जय विक्रांता, मेरी आन आदि।