सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में कोरोना के फैलने की रफ्तार जानकार आप हैरान रह जाएंगे। पहली वेव में जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का जो आंकड़ा 69 दिन में हुआ था वो इस बार सिर्फ 12 दिन में पहुंच गया है।
08 अप्रैल को सिरोही में कुल 94 कोरोना संक्रमित मिले। सिरोही ब्लॉक में – 2, शिवगंज में – 1, पिंडवाड़ा में- 8, आबूरोड में- 33 माउंट आबू में – 48, दूसरे इलकों के- 2 कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 94 हो गई है। इनमे से 13 जने ऑक्सीजन पर हैं। गत वर्ष तो एक महीने से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले संक्रमित नहीं मिले थे।
5 गुना रफ्तार
जिले में गत वर्ष पहला केस 7 मई को आया था। 15 जुलाई को ये आंकड़ा 700 पर पंहुचा था। यानि 69 दिन मे। इस साल मास टेस्टिंग की शुरुआत 26 मार्च को की गई थी और 7 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों का आँकडा 700 पर पहुंच गया।सिर्फ 12 दिन में। साढ़े पांच गुना तेजी से फैल रहा है ये। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार हर सौ सेम्पल में से 8 पॉजिटिव आ रहे हैं। यानी 8 प्रतिशत। वहीं पिछली वेव में ये आंकड़ा करीब 3 प्रतिशत था।
ऐसा क्यों?
जयपुर के एसएमएस चिकित्सालय के पलमोनोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार इस बार वाला स्ट्रेन ज्यादा संक्रमण फैला रहा है। पिछले वाले कोरोना वायरस से एक कमरे में यदि 10 लोग बैठे होते थे तो 30 मिनट एकसाथ बैठने पर 2 या तीन लोग संक्रमित होते थे। इस बार सिर्फ 5 मिनट संक्रमित व्यक्ति के साथ बिना कोरोना बिहेवियर की पालना के बैठने पर सभी लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही कारण है कि सिरोही में भी इस बार परिवार के परिवार के संक्रमित होने के मामले पिछली बार से ज्यादा हैं।
ज्यादा जानलेवा
ये वायरस कितना ज्यादा जानलेवा है ये इससे पता चल जाता है कि पिछले वायरस की बजाय ये चौथे पांचवे दिन ही फेंफड़े को सिटी वेल्यू 16/25 तक संक्रमित कर दे रहा है। इतना ही नहीं मुम्बई दिल्ली पुणे के जो हालात सामने आ रहे हैं उससे ये जानकारी सामने आ रही है कि इस संक्रमित फेंफड़े को दुरुस्त होने में भी तीन गुना यानी 6 से 8 सप्ताह का समय लग रहा है।
इनका कहना है…
इस बार वायरस ज्यादा फेटल (जानलेवा) है। संक्रमण डर भी ज्यादा है। वेक्सिनेशन और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को फॉलो करके हम इसका दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
भगवती प्रसाद, जिला कलेक्टर, सिरोही।
इस बार 26 मार्च से मास टेस्टिंग शुरू की गई थी। 7 अप्रैल तक 700 लोग संक्रमित मिले हैं।
डॉ राजेश कुमार, सीएमएचओ, सिरोही।