नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी डैटसन इंडिया ने नई डैटसन गो और गो प्लस को सुरक्षा प्रौद्योगिकी व्हीकल डायनमिक कंट्रोल (वीडीसी) के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है।
निसान मोटर की इस कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस श्रेणी के वाहन में देश में पहली बार इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।
उसने कहा कि वीडीसी प्रौद्योगिकी में वाहन की गति की निगरानी, स्टियरिंग व्हील पॉजिशन और आनबोर्ड सेंसर के जिरये इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल है।
नई डैटसन में सुरक्षा पर अधिक जोर दिया गया है और इसमें एबीएस, ईबीडी और बीए के साथ ही टीसीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।