नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी डाटसन इंडिया ने अपनी कार गो और गो प्लस को नये अवतार में उतारा है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.29 लाख रुपए और 3.83 लाख रुपए है।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 28 नई खूबियों और 100 से अधिक अपग्रेड के साथ गाे और गो प्लस का नया अवतार उतारा गया है।
इस श्रेणी की कार में कंपनी ने पहली बार सात इंच टच ऑडियो, एंड्रॉयड ऑटो और एेपल कार प्ले के साथ दिन में काम करने वाले एलईडी फैशन लैंप तथा 14 इंच डायमंड कट अलॉय की पेशकश की है। सुरक्षा पैकेज में नयी कार में डुअल एयरबैग, एबीएस और पार्किंग सेंसर भी दिये गए हैं।
जापानी कंपनी निसान मोटर का यह एक ब्रांड है। निसान इंडिया के अध्यक्ष थॉमस कुहेल ने कहा कि नयी डाटसन गो और गो प्लस नए जमाने के उपभोक्ताओं के लिए तैयार की गई है। जापानी इंजीनियरिंग पर नई कारों को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्टाइलिश बनाया गया है। यह कार पूरे देश में कंपनी के शोरूम में उपलब्ध हो गई है।
गो और गो प्लस 1.2 लीटर एचआर12 डीई पेट्रोल इंजन है जो 19.83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।