Datsun ने 2016 ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाली क्रॉसओवर गो-क्रॉस का कॉनसेप्ट पेश किया था, उसके बाद से ही ये कार लोगों के ज़हन में बनी हुई है| अब Datsun ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल की फोटो टीज़ की है और 18 जनवरी 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा| Datsun ने इस कार का नाम गो-क्रॉस से बदलकर Datsun क्रॉस रख दिया है| कंपनी भारत में इस कार को मार्च-अप्रैल 2018 के दरमियान लॉन्च करेगी|कंपनी ने इस कार में हैक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल, LED हैडलैंप्स, LED फॉग लैंप्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है| Datsun ने अगर 2016 में शोकेस की गई कार से मिलती कार लॉन्च की तो इसके साथ स्किड प्लेट्स भी मिल सकती हैं|Datsun इस कार को 5 सीटर क्षमता के साथ नए डैशबोर्ड के साथ पेश की जाएगी जिससे इसे प्रिमियम लुक मिला है| कंपनी इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी| जहां कार में Datsun गो प्लस का 1|2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है|
ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE