जयपुर। राजधानी जयपुर के बाईस गोदाम स्थित सेवा सदन में शनिवार को प्रसिद्ध आर्थिक विचारक दंतोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी समारोह समिति जयपुर प्रांत के कार्यालय का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह गेंदालाल व प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेन्द्र ने किया।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बिशनसिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने भारत माता व दंतोपंत ठेंगड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान आयोजित समिति की बैठक में जन्मशताब्दी के तहत आयोजित होने वाले कार्यकमों पर चर्चा की गई।
बीएमएस के प्रदेश महामंत्री दीनानाथ रूंथला ने बताया कि जन्मशताब्दी कार्यक्रम के तहत पिछले तीन माह में जयपुर प्रांत के 7 जिला केन्द्रों पर प्रबुद्धजन संगोष्ठियों का आयोजन किया गया।
आर्थिक राष्ट्रवाद की अवधारणा विषय पर गोष्ठियों में आर्थिक विचारक अश्वनी महाजन, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संघठक कश्मीरीलाल, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद्र आदि आर्थिक विचारकों ने समाज के विभिन्न वर्गों के सामने विचार रखे।
इसी प्रकार आगामी दिनों में बचे हुए जिला केन्द्रों पर भी उदघाटन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान समिति के सदस्य एडवोकेट वीरेंद्र, किसान संघ के सांवरमल, बीएमएस के हरिमोहन, के.एस. राठौर, स्वदेशी जागरण मंच के अवधेश शर्मा, सहकार भारती के इन्द्रेश समेत कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।