Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोकल हीरो का प्रचार कर देश के युवाओं का उत्साहवर्धन करें : कश्मीरी लाल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लोकल हीरो का प्रचार कर देश के युवाओं का उत्साहवर्धन करें : कश्मीरी लाल

लोकल हीरो का प्रचार कर देश के युवाओं का उत्साहवर्धन करें : कश्मीरी लाल

0
लोकल हीरो का प्रचार कर देश के युवाओं का उत्साहवर्धन करें : कश्मीरी लाल

अजमेर। कोरोना संकटकाल में बेरोजगारी की चरम अवस्था में देश के गली मोहल्ले के ऐसे लोकल युवा जिन्होंने अपने व्यवसाय में परिवर्तन कर नवाचार का उपयोग कर जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराया वे समाज के असली हीरो हैं।

यह बात स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने दयानंद महाविद्यालय स्थित सभागार में दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशताब्दी वर्ष के समापन समारोह में संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना काल के समय देश में कई उद्योग धंधे और व्यवसाय समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में देश के युवाओं में रोजगार को लेकर एक चिंता का माहौल है।

परंतु हमारे आसपास समाज में ऐसे कई युवा हैं जो संकटकाल में अपना व्यवसाय समाप्त हो जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे तथा व्यवसाय बदलकर देश के अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया। ऐसे लोकल हीरो के संघर्ष को समाज के अन्य युवाओं के सामने पेश करने का कार्य समाज का प्रत्येक व्यक्ति करे।

ऑनलाइन मार्केटिंग को आने वाले समय में व्यापारी वर्ग के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह से ऑनलाइन बाजार चलता रहा तो देश के बाजार और उनकी रौनक समाप्त हो जाएगी।

वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और स्वदेशी की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं के योगदान को सराहा साथ ही उन्होंने लोकल फॉर वोकल को अपनाने की अपील की। उन्होंने समाज के हर उस व्यक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया जिसने चाइना के सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार के लिए ना भटकें, बल्कि स्वयं का रोजगार शुरु कर अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने भी लोकल फॉर वोकल को अपनाने की अपील की। इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ स्वदेशी चिंतक दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक डॉ संत कुमार ने बताया कि अपने राजस्थान प्रवास के दौरान अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच अजमेर, पुष्कर, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़, बांसवाड़ा के प्रवास पर राजस्थान में हैं।

महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता सहित कार्यक्रम में पधारे सभी व्याख्याताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व उपनिदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ अरुण कुमार अरोड़ा, विद्या भारती पूर्व निरीक्षक संजय शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक कुलदीप सिंह शेखावत, जिला संयोजक सुरेश उपाध्याय, महानगर संयोजक राहुल शर्मा, संघर्ष वाहिनी प्रमुख सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निबंध प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

यूको बैंक के तत्वावधान में समृद्ध भारत और सतर्क भारत विषय पर 27 अक्टूबर को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेताों को पुरस्कृत किया गया।

दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि महाविद्यालय के 20 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रथम स्थान पर कुशाल पंचोली, दूसरे पर अंकिता पांडे और तृतीय स्थान पर ध्रुव धावा रहे। विजेताओं को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ रितु शिल्पी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में समृद्ध भारत सतर्क भारत विषय पर विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट विचार रखें। इस अवसर पर यूको बैंक डीएवी कॉलेज शाखा के प्रबंधक दिव्य श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में सभी विजेता विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और कार्यक्रम के लिए दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत को धन्यवाद ज्ञापित किया।