जींद। हरियाणा में जींद के नगूरां गांव में 6 दिसंबर को एक युवती की हत्या के मामले में पता चला है कि उसने घर आये एक मेहमान से ‘राम-राम‘ नहीं की थी, जिसके बाद पहले ससुर और बहू के बीच झगड़ा हुआ और विवाद इतना बड़ा कि ससुराल वालों ने उसे मार डाला।
पुलिस ने बताया कि रिमांड पर लिए रीना के पति संजय और ससुर सूबे सिंह ने पूछताछ में बताया है कि छह दिसंबर को सुबे सिंह का साला आया हुआ था। रीना ने उसे राम-राम नहीं किया। रिश्तेदार के जाने के बाद सूबेे सिंह और रीना के बीच कहासुनी हो गई।
बाद में रीना ने कथित रूप से ससुर को थप्पड़ मारने की कोशिश की और सूबे सिंह ने उसका हाथ पकड़कर उसे थप्पड़ मारा। संजय के घर आने पर उसे जब बताया गया तो हालात और बिगड़ गए और सूबे सिंह, संजय व सास रतनी ने कथित रूप से रीना की चुनी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
बाद में शव को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की गई। पूरी तरह शव नहीं जला तो अवशेषाें को तालाब किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपितों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सास को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पूर्व पुलिस ने रीना के भाई रिंकू की शिकायत पर संजय समेत सात परिजनों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया हुआ था और कल संजय व सूबे सिंह को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया था।