सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीसरी बार एलेन बार्डर मैडल से सम्मानित किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खिलाड़ी एलिस पैरी को तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड दिया गया है।
वार्नर इसके साथ ही टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किए गए। आरोन फिंच वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरस्कार के लिए बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़ा। वार्नर ने एलन बार्डर अवॉर्ड के लिए पूर्व कप्तान स्मिथ को मात्र एक वोट से पीछे छोड़ा। वार्नर को 194 और स्मिथ को 193 वोट मिले।
यह अवॉर्ड आठ जनवरी 2019 से नौ जनवरी 2020 तक की अवधि के दौरान प्रदर्शन के लिए दिए गए। वार्नर ने इस दौरान तीनों प्रारुप में कुल 1815 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 881, वनडे में 647 रन और टी-20 में 287 रन बनाए। वार्नर इससे पहले 2016 और 2017 में भी एलेन बार्डर मैडल जीत चुके हैं।
वार्नर ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप में 647 रन बनाए थे। हालांकि उनका इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने जबरस्त प्रदर्शन किया। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन बनाये जो उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर था।
लाबुशेन ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था और तीसरे मैच में ही अर्धशतक ठोका था। उन्हें एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्मिथ के सिर में चोट लगने के बाद टीम में शामिल किया था। उन्होंने टेस्ट मैच की 15 पारियों में 1249 रन बनाए।
पैरी को तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इससे पहले 2016 और 2017 में भी यह अवॉर्ड जीता था। पैरी ने महिला एशेज टेस्ट में 116 और नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने वनडे तीन वनडे में कुल 11 विकेट लिए और तीसरे वनडे में 22 रन पर सात विकेट लेकर किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
पैरी ने तीनों प्रारुप में 783 रन बनाने के अलावा 28 विकेट भी लिए। उन्होंने इस पुरस्कार की होड़ में एलिसा हीली को पीछे छोड़ा। उन्हें 161 वोट मिले। हीली को महिला वनडे प्लेयर और महिला टी-20 प्लेयर चुना गया।