मुंबई। ओपनर डेविड वार्नर एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज पांच हजारी बन गए हैं और इसका जश्न उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद शतक ठोककर और मैन ऑफ द मैच बनकर मनाया।
वार्नर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में मंगलवार को अपनी मैच विजयी नाबाद 128 रन की पारी का दसवां रन बनाते ही वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए और वह इस मामले में वह सबसे तेज़ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए। डीन जोन्स ने जहां 5000 रन बनाने के लिए 128 पारियां ली थीं वहीं वार्नर ने 115 पारियां लीं।
बाएं हाथ के ओपनर वार्नर दुनिया में तीसरे सबसे तेज पांच हजारी बने हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम सबसे कम 101 पारियों में 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है जबकि वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे और वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।