Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
David Warner still stands atop in IPL 2019 Orange Cap table-डेविड वार्नर को औरेंज कैप मिलना तय, रबादा को ताहिर से चुनौती - Sabguru News
होम Sports Cricket डेविड वार्नर को औरेंज कैप मिलना तय, रबादा को ताहिर से चुनौती

डेविड वार्नर को औरेंज कैप मिलना तय, रबादा को ताहिर से चुनौती

0
डेविड वार्नर को औरेंज कैप मिलना तय, रबादा को ताहिर से चुनौती
David Warner still stands atop in IPL 2019 Orange Cap table
David Warner still stands atop in IPL 2019 Orange Cap table

नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें संस्करण में अब सिर्फ दूसरा क्वालिफायर और फाइनल बच गए हैं। ऐसे में सर्वाधिक रनों के लिए औरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर को मिलना लगभग तय हो चुका है जबकि सर्वाधिक विकेटों के लिये दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा को चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर से कड़ी चुनौती मिल रही है।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार को विशाखापत्तनम में दूसरा क्वालिफायर खेलना है और इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने कल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हराया था।

वार्नर विश्वकप की तैयारी के लिए आस्ट्रेलिया लौट चुके हैं जबकि रबादा को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ गया। वार्नर ने आईपीएल-12 में 12 मैच खेले और 69.20 के औसत से 692 रन बनाये जिनमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल है। रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिये हैं जबकि ताहिर 15 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं।

वार्नर को नज़दीकी चुनौती देने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने 14 मैचों में 593 रन बनाये लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी। कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल ने 510 रन बनाये लेकिन उनकी टीम भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

दिल्ली के शिखर धवन ने कल हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 500 रन पूरे कर लिये। शिखर के 15 मैचों में 503 रन हैं लेकिन उनके लिए वार्नर तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। फाइनल में पहुंच चुकी मुंबई इंडियन्स के क्विंटन डी काक के 15 मैचों में 500 रन हैं लेकिन उनके लिए भी वार्नर से पार पाना बहुत मुश्किल है।