अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज ने आज नव हिजरी सम्वत 1442 के आगाज को खुशीपूर्वक मनाया।
इसके बाद बोहरा समाज में गुरुवार से मोहर्रम का गमगीन माहौल शुरू हो जाएगा। दाउदी बोहरा समाज के सचिव मोहम्मद बोहरा ने बताया कि आज से नया हिजरी सम्वत 1442 का आगाज हो गया जिसके साथ ही मोहर्रम माह की शुरुआत भी हो गई।
उन्होंने बताया कि मोहर्रम के अगले दस दिन गम के है इसलिए आज नव हिजरी सम्वत की खुशियां घरों पर और ऑनलाइन माध्यम से साझा की जा रही है। कल से गमों के दिन के साथ मोहर्रम का आगाज होगा लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत बोहरा मस्जिद में कोई कार्यक्रम नहीं होगा। अलबत्ता बोहरा परिवार घर पर रहकर ही सभी धार्मिक रस्मों को पूरी करेंगे जिसमें मरसियाखवानी, मजलिस, तथा बयान-ए-शहादत शामिल हैं।
गुरुवार को चांद रात होने से मुस्लिम समाज में शाम से ही मोहर्रम का गम शुरू हो जाएगा और मोहर्रम की सांकेतिक रस्में अदा की जाएगी। लॉकडाउन के कारण ख्वाजा साहब की दरगाह भी वीरान पड़ी है।
उल्लेखनीय है कि दाउदी बोहरा समाज और अन्य मुस्लिम समाज में कार्यक्रमों में एक दिन का परंपरागत फर्क चलते रहने के कारण मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज में किसी भी आयोजन को एक दिन पहले से किए जाने की परंपरा है।